जंतर मंतर पर पहलवानों के समर्थन में जुटेंगे किसान नेता, पुलिस ने दिल्ली-टिकरी बॉर्डर की बढ़ाई सुरक्षा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (07/05/2023): भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। वहीं आज शाम 7 बजे पहलवानों ने कैंडल मार्च निकालने का ऐलान किया है। पहलवानों को समर्थन देने के लिए किसान और खाप नेता जंतर-मंतर पहुंच रहे हैं। इस देखते हुए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली-टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, “पहलवानों के विरोध में शामिल होने के लिए किसानों के जंतर-मंतर की ओर मार्च करने की संभावना के कारण दिल्ली-टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।”

बता दें कि बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक समेत शीर्ष भारतीय पहलवान 23 अप्रैल से जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं। वहीं आज प्रदर्शन का 15वां दिन है। प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। प्रदर्शन कर रहे पहलवान उन्हें गिरफ्तार करने और पद से बर्खास्त करने की मांग कर रहे है।