टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (06/05/2023): दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आज शनिवार को महरौली पुरातत्व पार्क का दौरा किया। इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी भी मौजूद रहीं। इस बात की जानकारी उपराज्यपाल ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करके दी है।
उपराज्यपाल ने बताया कि महरौली पुरातत्व पार्क में 4 और 23 अप्रैल को दौरे के बाद शुरू हुए कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। डीडीए और एएसआई को वहां स्थित बावड़ियों-स्मारकों के जीर्णोद्धार के लिए समन्वय से काम करने का निर्देश दिया।
उन्होंने बताया कि “एजेंसियां बलबन के मकबरे, जमाली-कमली मस्जिद, राजों की बावली आदि के लिए जल्द से जल्द एक निश्चित समय सीमा के साथ एक बहाली योजना को अंजाम देंगी। जगह-जगह लावारिस पड़े नक्काशीदार पत्थरों और अवशेषों को संग्रहालय में रखने के लिए अलग और संरक्षित किया जाएगा।”
उपराज्यपाल ने आगे बताया कि “डीडीए जल्द ही एक चिन्हित क्षेत्र को विकसित करेगा जहां इस तरह की गतिविधियों की अनुमति है और आगंतुकों के लिए एक भोजनालय खोलने की सुविधा प्रदान करेगा।”