टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (06/05/2023): ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को दोहा डायमंड लीग 2023 में शानदार प्रदर्शन कर डायमंड लीग के खिताब को अपने नाम किया है। इस प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में 88.67 मीटर दूर भाला फेंककर प्रथम स्थान हासिल किया है। उनके इस जीत पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बधाई दी है।
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट में लिखा है, “नीरज चोपड़ा जीते! 88.67 मीटर के जोरदार थ्रो के साथ, उन्होंने दोहा डायमंड लीग में अपना दबदबा बनाया और घर में गौरव हासिल किया। एक सच्चा चैंपियन जिसने देश को फिर से गौरवान्वित किया है। नीरज को इस शानदार जीत के लिए बधाई!”
बता दें कि इस मुकाबले में चेक गणराज्य के जैकब वडलेज्च 88.63 मीटर दूर भाला फेंककर दूसरे स्थान पर रहे। जबकि ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 85.88 मीटर दूर भाला फेंककर तीसरे स्थान पर रहे।