टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (05/05/2023): दिल्ली के शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लोना ने कल यानी गुरुवार को दिल्ली नगर निगम के स्कूलों के हालात और समस्याओं को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उनके साथ दिल्ली मेयर डॉ शैली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल भी मौजूद रहे। शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लोना ने गुरुवार को ट्विटर पर तस्वीरें शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।
शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लोना ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि “शर्मनाक है कि भाजपा ने 15 सालों में MCD स्कूलों का सत्यानाश कर दिया है। सैकड़ो स्कूल जर्जर पड़ी बिल्डिंग, स्टाफ़ और डेस्क जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी से आज भी जूझ रहे है।”
उन्होंने कहा कि “एमसीडी के इन जर्जर स्कूलों की एक मात्र उम्मीद अरविंद केजरीवाल जी है। संकल्प है कि जैसे आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार के स्कूलों में परिवर्तन लाकर शिक्षा क्रांति शुरू की है। वैसे ही अब MCD के स्कूलों पर भी काम शुरू कर इन्हें वर्ल्ड क्लास बना देंगे।”