विद्युत जामवाल की फिल्म IB71, 12 मई को सिनेमाघरों में देगी दस्तक | जानें फिल्म के भीतर की दस खास बातें

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (05 मई 2023): एक्शन सुपर स्टार विद्युत जामवाल की आगामी फिल्म IB71 12 मई को सिनेमा घरों में दस्तक देनेवाली है। फिल्म के प्रमोशन को लेकर अभिनेता विद्युत जामवाल और फिल्म के निर्देशक संकल्प रेड्डी राजधानी दिल्ली में प्रमोशन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की और उनके सवालों का जवाब दिया।

जानें फिल्म की दस खास बातें

• विद्युत जामवाल की आगामी फिल्म IB71 एक एक्शन थ्रिलर जासूसी फिल्म है। फिल्म में विद्युत जामवाल एक वायुसेना अधिकारी की भूमिका में हैं।

• फिल्म में साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में इंटेलिजेंस ब्यूरो की भूमिका एवं उनके योगदान को दिखाया गया है।

• बतौर निर्माता के रूप में यह फिल्म अभिनेता विद्युत जामवाल की पहली फिल्म है। जिसमें वो अभिनेता की भूमिका में भी हैं और निर्माता की भूमिका में भी।

• इस फिल्म को संकल्प रेड्डी ने निर्देशित किया है।

• फिल्म में मुख्य किरदार में विद्युत जामवाल के अलावा अनुपम खेर और विशाल जेठवा भी नजर आएंगे।

• फिल्म में आईबी के 30 एजेंटों की कहानी का भी जिक्र है, जिनकी मदद से वायुसेना ने अपना पराक्रम दिखाया।

• यह फिल्म आगामी 12 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, और फिल्म के निर्माता निर्देशक को फिल्म से काफी उम्मीद है।

• यह फिल्म साल 1971 में भारत-पाकिस्तान के युद्ध एवं देशभक्ति आधारित फिल्म है।

• फिल्म को लेकर अभिनेता विद्युत जामवाल ने कहा कि ” मैं हमारे आईबी के अनसंग नायक की कहानी को पेश करने के लिए रोमांचित हूं।”

• यह फिल्म भूषण कुमार की टी-सीरीज, रिलायंस एंटरटेनमेंट और अब्बास सैयद द्वारा समर्थित है।

सवाल -जवाब

फिल्म के प्रमोशन को लेकर निर्माता एवं अभिनेता विद्युत जामवाल और निर्देशक संकल्प रेड्डी दिल्ली पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की।

IB कैसे काम करती है? जवाब देते हुए विद्युत जामवाल ने कहा कि हर देश कोई ना कोई साजिश करता ही रहता है लेकिन ये जो खुफिया विभाग है ना ये उस घटना के होने से पहले ही पकड़ लेता है।

फिल्म के रिसर्च से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए अभिनेता ने कहा कि ” जब हमलोगों ने रिसर्च शुरू की तो कुछ लोग जो इस मिशन से जुड़े थे वो सामने आए और जानकारी दी लेकिन हमलेगों से एक NOC साइन किया गया था कि किसी से इसकी जानकारी साझा नही करनी है। एक-डेढ़ साल के करीब लगा। साल 2019 में जब स्टोरी मिला तो सबसे मुश्किल काम यही था कि रिसर्च कैसे करें।

बता दें कि विद्युत जामवाल की यह फिल्म आगामी 12 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।।