पहलवानों को SC से लगा बड़ा झटका!, अब सुप्रीम कोर्ट आगे नहीं करेगा मामले की सुनवाई

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (04 मई 2023): जंतर मंतर पर पिछले 12 दिनों से धरना स्थल पर बैठे पहलवानों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा है कि “हमारे पास FIR की मांग रखी गई थी। वह पूरी हो चुकी है। हमने सुरक्षा का आदेश दिया। वह भी दी जा चुकी है। हम यह मामला यहां बंद कर रहे हैं। अगर आगे कोई शिकायत हो तो आप मजिस्ट्रेट या हाई कोर्ट के पास जा सकते हैं।”

सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की तरफ से पेश वकील नरेंद्र हुड्डा ने मीडिया से कहा कि आरोपी टीवी चैनलों पर पीड़ितों की पहचान उजागर कर रहा है। SC ने कहा कि हमारी प्रार्थना थी कि एफआईआर दर्ज की जाए, उन्होंने सुरक्षा के निर्देश भी दिए और इसके बावजूद अगर हमें कोई शिकायत है, तो हम दिल्ली HC या मजिस्ट्रेट के पास जा सकते हैं।

दिल्ली पुलिस ने पहले प्राथमिकी दर्ज नहीं की, वे पीड़ितों के बयान लेने के लिए भी तैयार नहीं थे। हम उम्मीद कर रहे थे कि जांच की निगरानी सुप्रीम कोर्ट के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश द्वारा की जानी चाहिए, लेकिन अदालत ने कार्यवाही बंद कर दी।।