जंतर मंतर पर बड़ी संख्या में पहुंच सकते हैं लोग, सभी जिलों के DCP को अलर्ट रहने का निर्देश

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (04/05/2023): जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच बुधवार रात को झड़प हो गई। प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने पुलिसकर्मी पर शराब के नशे में महिला पहलवानों के साथ छेड़खानी का आरोप लगाया है, जिसके बाद बवाल मचा हुआ है। वहीं अब दिल्ली पुलिस का कहना है कि उन्हें इनपुट मिला है कि बड़ी संख्या में लोग जंतर-मंतर पहुंच सकते हैं। इसलिए दिल्ली पुलिस ने सभी जिलों के डीसीपी को अपने जिलों में, खासकर सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है।

इस मामले में जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने बताया कि “दिल्ली में सभी जिलों के डीसीपी को अपने जिलों में, खासकर सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट पर रहने को कहा गया है। मध्य दिल्ली की ओर जाने वाली सड़कों पर विशेष ध्यान रखा जाना है, कई जगहों पर बेरिकेड्स लगा दिए गए हैं। पुलिस को कुछ ऐसे इनपुट मिले हैं कि बड़ी संख्या में लोग जंतर-मंतर पहुंच सकते हैं जहां पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं।”