टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (04/05/2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच बुधवार रात को झड़प हो गई। जिसके बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल रात में ही पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पहुंचीं लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। वहीं अब स्वाति मालीवाल पहलवानों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की। इस बात की जानकारी दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी है।
स्वाति मालीवाल ने ट्वीट में लिखा है, “जंतर मंतर पर बैठे पहलवानों के साथ बैठी हूँ। वो बता रही हैं कैसे कल रात शराब के नशे में पुलिस के कुछ अधिकारियों ने उनके साथ बदतमीज़ी की, उनपे हमला किया। सारी शिकायतें लिखके दिल्ली महिला आयोग इनपे कार्यवाही करेगा।”
तो वहीं दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने मीडिया से बात करते कहा कि “लड़कियों से मिलना मेरा सिर्फ हक ही नहीं मेरी ड्यूटी है। मुझे समझ नहीं आ रहा दिल्ली पुलिस मेरी ड्यूटी करने में मुझे सहयोग क्यों नहीं कर रही है। दिल्ली पुलिस गुंडागर्दी पर क्यों उतर आई है? दिल्ली पुलिस बृज भूषण को बचाने के लिए और क्या-क्या करेगी? दिल्ली पुलिस ने SC के कहने पर FIR दर्ज़ की है। अभी तक नाबालिग लड़की का बयान तक नहीं लिया गया है। बृजभूषण को गिरफ़्तार करने की जगह दिल्ली पुलिस लड़कियों को परेशान कर रही है।”