केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने NDMC के 4400 कर्मियों को सौंपें नियमितीकरण का पत्र

Amit Shah

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (03/05/2023): केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज बुधवार को तालकटोरा स्टेडियम में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के 4400 कर्मचारियों के नियमितीकरण का पत्र वितरित किया है। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “आज जिन 4400 कर्मचारियों के नियमितीकरण के कारण उनके जीवन में नई आशा का सूरज उदित हुआ है उन्हें बहुत-बहुत बधाई।”

उन्होंने कहा कि “मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद देश के कई क्षेत्रों में अनिश्चितता को समाप्त करने का काम किया। आज आप सभी को मिला यह नियुक्ति पत्र इसी का परिणाम है। इसीलिए सभी लोग कहते हैं कि “मोदी है तो मुमकिन है।”

उन्होंने आगे कहा कि “इस निर्णय से अब जो भी कर्मचारी नियुक्त होंगे वो भी रेगुलर बेसिस पर ही नियुक्त होंगे। यानि यह सिर्फ 4400 कर्मचारियों के लिए ही नहीं बल्कि आने वाले कर्मचारियों के लिए सुविधा का रास्ता खोलने का निर्णय है।”

उन्होंने कहा कि “अभी G20 के फ़ूड फेस्टिवल, फ्लॉवर फेस्टिवल और ट्यूलिप फेस्टिवल का जिस प्रकार आयोजन किया गया, उससे NDMC के कर्मियों की मेहनत की महक पूरी दुनिया में फैल गई है।” उन्होंने आगे कहा कि “आज जिन 4400 कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र मिला है उनकी पहचान उनके नाम से ज्यादा उनके काम के कारण होती है। और आज मोदी जी ने उन्हें वह ‘नाम’ के साथ ‘सम्मान’ भी देने का काम किया है।”