सोमनाथ भारती ने ओखला के WWTP का किया निरीक्षण, कहा- 30 जून से होगा चालू

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (03 मई 2023): दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने कल यानी मंगलवार को यमुना एक्शन प्लान-3 के अंतर्गत विकसित किये जा रहे ओखला वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट ( WWTP) का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ कई अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि WWTP का 88 फीसदी काम पूरा हो चुका है और अगले महीने 30 जून तक इस प्लांट को चालू कर दिया जाएगा। इस बात की जानकारी दिल्ली जल बोर्ड ने कल यानी मंगलवार को ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करके दी है।

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिशा-निर्देश में यमुना को स्वच्छ बनाने के लिए ओखला में एशिया के सबसे बड़े और दुनिया के चौथे सबसे बड़े WWTP का निर्माण किया जा रहा है।

सोमनाथ भारती ने बताया कि ओखला WWTP का 88 फीसदी काम पूरा हो चुका है और अगले महीने 30 जून तक इस प्लांट को चालू कर दिया जाएगा।