टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (02/05/2023): दिल्ली के रोहिणी कोर्ट शूटआउट के आरोपी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की आज मंगलवार सुबह दिल्ली की तिहाड़ जेल में हत्या कर दी गई। इस मामले पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में क़ानून व्यवस्था को लेकर गंभीर स्थिति है। साथ ही उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से अनुरोध किया है कि वो थानों में जाकर कानून व्यवस्था भी देखें।
सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “दिल्ली में क़ानून व्यवस्था को लेकर गंभीर स्थिति है। आज एक गैंगवार में एक गिरोह का नामी गैंगस्टर मारा गया है।कुछ दिन पहले कोर्ट में महिला पर गोलियां चली। कोर्ट में ही गैंगवार में एक आदमी की हत्या कर दी गई। बुज़ुर्ग लोगों की हत्या की ख़बर रोज आती है।”
सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से निवेदन करते हुए कहा कि “LG साहब से निवेदन है कि वो दिल्ली के थानों में जाकर कानून व्यवस्था भी देख लें। दिल्ली सरकार के जो काम है वो उसको तो देखते ही है थोड़े अपने काम भी देखें।”