टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (02/05/2023): दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। एक निजी चैनल द्वारा खुलासा किया गया है कि केजरीवाल के आवास पर कोविड-19 के दौरान रिनोवेशन के नाम पर ₹45 करोड़ रुपए खर्च हुए। इसके बाद दिल्ली में अब सियासी बवाल मचा हुआ है। बीजेपी के तमाम नेताओं के तरफ से अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा मांगा जा रहा है।
इस बीच बीजेपी के तमाम नेता केजरीवाल के आवास के बाहर धरने पर बैठ गए है। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने टेन न्यूज से बात करते हुए कहा कि प्रशासनिक नियम के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री को अपने बंगले की साज सज्जा सौन्दर्यीकरण पर केवल 15 लाख खर्च करने का अधिकार है पर अरविंद केजरीवाल ने सभी नियमों को ताक पर रख 45 करोड़ रूपए उड़ा दिये।
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने टेन न्यूज से बातचीत करते हुए कहा की अरविंद केजरीवाल दिल्ली की प्रशासनिक व्यवस्थाओं की अवेहलना करने में माहिर मुख्यमंत्री है। प्रशासनिक नियम के अनुसार दिल्ली के मुख्य मंत्री को अपने बंगले की साज सज्जा सौन्दर्यीकरण पर केवल 15 लाख खर्च करने का अधिकार है पर अरविंद केजरीवाल ने सभी नियमों को ताक पर रख 45 करोड़ रूपए उड़ा दिये, केजरीवाल इस पर जनता को जवाब दें, जनता उनका इस्तीफा चाहती है।
बिधूड़ी ने कहा कि 1993 से अब तक दिल्ली में 5 मुख्यमंत्री रहे उनमे से 4 साधारण नियमानुसार मिले एक सिंगल बंगले में रहे पर यह अरविंद केजरीवाल हैं जिन्होने अपने बंगले में अगल बगल के दो बंगले एवं फ्लैट्स कॉम्प्लेक्स मिला लिये है और आज वह लगभग 5 एकड़ के राजमहल में रहते हैं। दिल्ली के एलजी ने जांच के आदेश दिए है और मुझे इस बात की खुशी है इस मामले में जल्द से जल्द जांच और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। जब जांच होगी दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। अरविंद केजरीवाल आने वाले कुछ दिनों में तिहाड़ जेल में मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन के साथ नजर आएंगे।