टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (02/05/2023): दिल्ली शराब नीति मामले को लेकर आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। वहीं अब इस मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का नाम सामने आया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी की दिल्ली शराब नीति मामले की पूरक चार्जशीट में AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का नाम भी शामिल है।
स्टेटमेंट के अनुसार, “डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर बैठक हुई थी जिसमें राघव चड्ढा, पंजाब सरकार के एसीएस वित्त, आबकारी आयुक्त, वरुण रूजम, एफसीटी और पंजाब आबकारी के अधिकारी और विजय नायर मौजूद थे।”
बता दें कि दिल्ली शराब नीति मामले को लेकर दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले से ही दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं। वहीं इस मामले को लेकर सीबीआई ने 16 अप्रैल को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी कर पूछताछ की थी। वहीं अब इस मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के नाम सामने आया है जिससे आम आदमी पार्टी की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।।