दिल्ली: राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार, सीएम ने क्या कहा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (01/05/2023): दिल्ली में मई की शुरुआत झमाझम बारिश से हुई है और दिल्ली का मौसम बेहद ही सुहाना हो गया है। एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी काफी सुधार होने से लोगों ने राहत भरी सांस ली है। इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में प्रदूषण कम करने के क्षेत्र में दिल्ली सरकार क्रांतिकारी फैसले कर रही है।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रदूषण मुक्त दिल्ली के क्षेत्र में दिल्ली सरकार कई क्रांतिकारी फैसले ले रही है। केजरीवाल ने कहा कि 2016-2022 तक प्रदूषण में 30% की कमी आई है।

केजरीवाल ने प्रेस वार्ता में कहा कि साल 2016 में कुल 26 दिन ऐसे थे जिस दिन प्रदूषण का स्तर अत्यधिक रहा था। इस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 से ज्यादा था। लेकिन साल 2022 में यह घटकर यह महज 6 दिन रह गया। साल 2016 में 124 दिन हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में थी जो साल 2022 में महज 72 हो गया है।