टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (01/05/2023): तेल विपणन कंपनियों ने वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया है। आज से 19 किलोग्राम कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 171.50 रुपये की कटौती की गई है। आज से राजधानी दिल्ली में 19 किलो कमर्शियल LPG सिलेंडर का खुदरा बिक्री मूल्य 1856.50 रुपए हो गई है। हालांकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं की गई है।
दिल्ली में 19 किलोग्राम कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब घटकर 1856.50 रुपये हो गया है। जबकि कोलकाता में 19 किलोग्राम कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1960.50 रुपये हो गया है और मुंबई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1980 रुपये से कम होकर 1808.50 रुपये हो गया है। तो वहीं चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत घटकर 2021.50 रुपये हो गया है।
बता दें कि इससे पहले एक अप्रैल को भी कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपये की कटौती की गई थी। हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियां LPG गैस सिलेंडर की नई कीमतें तय करती हैं।।