दिल्ली: नकली दवाओं के कारोबार में शामिल तीन लोगों को पुलिस ने दबोचा, पढ़े पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (30/04/2023): दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ को बड़ी कामयाबी मिली है। दिल्ली पुलिस के विशेष स्टाफ, बाहरी जिले ने आज रविवार को मुंडका पीएस क्षेत्र से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी नकली सेल्फॉस कीटनाशक गोलियों के निर्माण में शामिल थे। इस बात की जानकारी डीसीपी हरेंद्र सिंह ने दी है।

इस मामले में जानकारी देते हुए डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि “दिल्ली पुलिस के विशेष स्टाफ, बाहरी जिले ने मुंडका पीएस क्षेत्र से तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जो नकली सेल्फोस कीटनाशक गोलियों के निर्माण में शामिल थे।”

डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि “आरोपी के पास से नकली सेल्फॉस टैबलेट की पैकिंग में इस्तेमाल होने वाली करीब 5000 बोतलें और जार, 1204 किलो नकली सेल्फॉस की गोलियां और 2000 किलो यूरिया, जो नकली सेल्फोस कीटनाशक गोलियों के निर्माण के लिए कच्चे माल के रूप में इस्तेमाल होता है, जब्त किया है।”