Breaking News: गैंगस्टर केस में बाहुबली मुख्तार अंसारी को दस साल की सजा। पढ़ें पूरी खबर

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (29 अप्रैल 2023): गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने बाहुबली मुख्तार अंसारी को लेकर बड़ा फैसला दिया है। गैंगेस्टर एक्ट मामले में मुख्तार अंसारी को दस साल की सजा सुनाई गई है। साथ ही पांच लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। वहीं मुख्तार के अफजाल अंसारी पर भी आज दोपहर फैसला आने वाला है।

मुख्तार अंसारी को मिली दस साल की सजा

बता दें कि भाजपा के विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के बाद पूर्वांचल के डॉन मुख्तार अंसारी पर गैंगेस्टर एक्ट में मामला दर्ज हुआ था। जिसमें आज शनिवार को कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है। वहीं मुख्तार अंसारी के खिलाफ भाजपा विधायक कृष्णानंद राय और नंदकिशोर गुप्ता रूंगटा की हत्या के मामले भी गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हैं।

जा सकती है संसद की सदस्यता

मुख्तार अंसारी को कोर्ट ने दस साल की सजा सुनाई है, वहीं अगर उसके भाई अफजाल अंसारी को भी कोर्ट इतने ही दिन की सजा सुनाती है तो बसपा सांसद अफजाल अंसारी की सदस्यता जाना तय है।

मृतक की पत्नी का बयान

भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैं न्यायपालिका में विश्वास करती हूं। गुंडा, माफियाओं का शासन खत्म हो गया वो या तो जेल में रहेंगे नहीं तो ऊपर चले जाएंगे।।