दिल्ली के गृह मंत्री ने तिहाड़ जेल में रोटी बनाने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन और जेरिएट्रिक फिटनेस सेंटर का किया उद्घाटन

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (29/04/2023): दिल्ली के गृह मंत्री कैलाश गहलोत ने कल यानी शुक्रवार को तिहाड़ जेल स्थित जेल फैक्ट्री का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने रोटी बनाने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन और जेरिएट्रिक फिटनेस सेंटर का शुभारंभ किया।

कैलाश गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कुशल नेतृत्व में दिल्ली सरकार जेल सुधार हेतु प्रतिबद्ध है। इस बात की जानकारी दिल्ली के गृह मंत्री कैलाश गहलोत ने कल यानी शुक्रवार को ट्विटर पर तस्वीरें करके दिया है।

कैलाश गहलोत ने ट्वीट में लिखा है, “आज तिहाड़ जेल स्थित जेल फैक्ट्री का दौरा किया और वहाँ रोटी बनाने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन और जेरिएट्रिक फिटनेस सेंटर का शुभारंभ किया। CM अरविंद केजरीवाल के कुशल नेतृत्व में दिल्ली सरकार जेल सुधार हेतु प्रतिबद्ध है।”