डीजेबी के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने अधिकारियों को दिया “आइडेंटिफिकेशन किट” इस्तेमाल करने के निर्देश

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (28/04/2023): दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने कल यानी गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि दूषित पानी की शिकायतों को जीरो करने के उद्देश्य से “आइडेंटिफिकेशन किट” का इस्तेमाल किया जाए। इस बात की जानकारी दिल्ली जल बोर्ड ने कल यानी गुरुवार को ट्वीटर पर तस्वीरें शेयर करके दिया है।

दिल्ली जल बोर्ड ने ट्वीट कर कहा है, “डीजेबी के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने की बैठक में दूषित पानी की शिकायतों को जीरो करने के उद्देश्य से अधिकारियों को “आइडेंटिफिकेशन किट” का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए।”

दिल्ली जल बोर्ड ने आगे कहा कि “इस किट की मदद से बेहद कम समय में दूषित पानी के स्रोत और शिकायतों की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा सकेगी।”