पी.टी. उषा के बयान पर पहलवान बजरंग पूनिया का पलटवार, कहा- ऐसा सुनकर बुरा लगता है

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (28/04/2023): भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं कल यानी गुरुवार को भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पी टी उषा ने पहलवानों के प्रदर्शन को अनुशासनहीनता करार देते हुए कहा कि इससे देश की छवि खराब हो रही है। पी टी उषा के इस बयान पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने नाराजगी जताई है।

पी टी उषा के बयान पर पलटवार करते हुए पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि “ऐसा सुनकर बुरा लगता है क्योंकि वे खुद एक अच्छी खिलाड़ी हैं। वे अनुशासनहीनता की बात कर रही हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब आपकी अकादमी को तोड़ा जा रहा था, तब आप ट्वीट कर रही थी क्या तब देश की गरिमा पर आंच नहीं आ रही थी?”

बता दें कि पी टी उषा ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि “भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) में यौन उत्पीड़न के लिए एक समिति है, सड़कों पर जाने के बजाय वे (विरोध करने वाले पहलवान) पहले हमारे पास आ सकते थे लेकिन वे IOA में नहीं आए। यह न केवल पहलवानों के लिए खेल के लिए अच्छा है। उन्हें भी कुछ अनुशासन रखना चाहिए।”