टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (27/04/2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नरेला में 9 नई बस डिपो का निर्माण किया जा रहा है। जो फुली इलेक्ट्रीफाइड विश्वस्तरीय बस डिपो होगा। इस बात की जानकारी दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आज गुरूवार को ट्वीट करके दिया है।
कैलाश गहलोत ने बताया कि 10 एकड़ की जमीन पर इस बस डिपो को बनाया जा रहा है जिसमें 250 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें को खड़ी करने की सुविधा होगी। साथ ही उन्होंने बताया कि इस बस डिपो का निर्माण कार्य मई तक पूरा हो जाएगा।
कैलाश गहलोत ने ट्वीट में लिखा है, “9 नई बस डिपो, नरेला में भी फुली इलेक्ट्रीफाइड विश्वस्तरीय बस डिपो निर्माण का हो रहा है। 10 एकड़ में फैले इस डिपो में 250 ई-बसें पार्क की जा सकेंगी। मई 2023 तक हो जाएगा तैयार।”