टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (27/04/2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कल यानी बुधवार को दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने “मीट विथ एमएलए” मुहिम के अंतर्गत कोंडली विधानसभा क्षेत्र से विधायक कुलदीप कुमार के साथ दिल्ली जल बोर्ड के मुख्यालय में बैठक की। इस बात की जानकारी दिल्ली जल बोर्ड ने कल बुधवार को ट्विटर पर तस्वीरें साझा करके दी है।
दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि “पूर्वी दिल्ली के कोंडली क्षेत्र की पानी और सीवर से जुड़ी शिकायतों के शीघ्र निपटारे के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल के दिशा निर्देश में डीजेबी के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने “मीट विथ एमएलए” मुहिम के अंतर्गत स्थानीय एमएलए कुलदीप कुमार के साथ जल बोर्ड मुख्यालय में बैठक की।”
दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि “इस बैठक में डीजेबी उपाध्यक्ष ने जेजे कॉलोनी में RO प्लांट्स लगाने, कोंडली डब्ल्यूटीपी और ट्यूबवेल्स के माध्यम से 5 एमजीडी अतिरिक्त पानी का उत्पादन करने एवं क्षेत्र में नई सीवर लाइन बिछाने के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं।”
बता दें कि दिल्ली जल बोर्ड ने पानी और सीवर संबंधित शिकायतों के निपटारे के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर “मिट विथ एमएलए” मुहिम शुरू किया है।।