आबकारी मामले में मनीष सिसोदिया को कोर्ट से लगा झटका, न्यायिक हिरासत 12 मई तक बढ़ा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (27/04/2023): आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को CBI द्वारा जांच किए जा रहे आबकारी मामले में न्यायिक हिरासत की समाप्ति पर आज यानी गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 12 मई तक बढ़ा दिया है।

बता दें कि आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने आप नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लंबी पूछताछ के बाद 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। तब से वह दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं।