मैक्स लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (26/04/2023): दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दिल्ली पुलिस ने मैक्स लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसीधारकों के 2.38 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में शामिल ठगों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस इस पूरे मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी आज बुधवार को दिल्ली के IFSO स्पेशल सेल की DCP प्रशांत गौतम ने दिया है।

IFSO स्पेशल सेल की DCP प्रशांत गौतम ने कहा कि “हमने मैक्स लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसीधारकों के 2.38 करोड़ रुपये के पैसे की धोखाधड़ी में शामिल ठगों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें 2 मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के कर्मचारी हैं।”

DCP प्रशांत गौतम ने आगे बताया कि “इस गिरोह के पास से 39 मोबाइल फोन, 55 पैन कार्ड, 33 आधार कार्ड, 32 वोटर आईडी कार्ड, 46 डेबिट कार्ड और 73 चेकबुक बरामद की गई हैं।”