टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (26 अप्रैल 2023): ऑपरेशन “शीशमहल” के नाम से एक निजी समाचार चैनल ने खुलासा किया है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास के रिनोवेशन में कुल ₹45 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। अब इस खुलासे के बाद दिल्ली में सियासी बवाल मचा हुआ है। बीजेपी ने सीधे तौर पर अरविंद केजरीवाल को कट्टर भ्रष्टाचारी बताते हुए सीएम केजरीवाल का मांगा है।
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा है कि एक निजी चैनल के ऑपरेशन ‘शीशमहल’ ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुख से नकाब उठा दिया है। देश के सामने सादगी और ईमानदारी का मुखौटा पहनकर उन्होंने जिस तरह का आडम्बर रचा था, उसका भांडा बीच चौराहे पर फूट गया है। केजरीवाल पर शराब घोटाले समेत भ्रष्टाचार के दर्जनों आरोप लग चुके हैं। लेकिन अब उनकी सादगी और ईमानदारी से नकाब पूरी तरह उठ गया है। ऐसी हालत में अगर उनमें जरा भी शर्म और हया बची है तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।
बिधूड़ी ने कहा कि अपने बंगले को सिर्फ चमकाने के लिए उन्होंने दिल्ली की जनता की खून-पसीने की कमाई का 45 करोड़ रुपए लुटा दिया। साधारण शर्ट और पैंट पहनकर, 7 रुपए वाला पैन जेब में रखकर, बड़े समारोहों में भी हवाई चप्पल पहनकर पहुंचने का आडम्बर और पाखंड रचने वाले केजरीवाल के पास अब कहने को कोई शब्द ही नहीं हैं।
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि सत्ता में आने से पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि मैं कोई बंगला, गाड़ी, सिक्योरिटी और तामझाम नहीं लूंगा, मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने ये सारी सुविधाएं हासिल की। वह सादगी की दावा करते हुए राजनीति में आए थे। पहली बार मुख्यमंत्री की शपथ लेने के लिए मेट्रो में आए थे और यह दिखाने की कोशिश की थी कि वह आम आदमी हैं लेकिन अब तो उन्होने अपने आपको सबसे खासमखास को भी पीछे छोड़ दिया है। बिधूड़ी ने कहा है कि उनके इस्तीफे से ही माफी नहीं मिल जाएगी बल्कि जनता के धन का इस तरह दुरुपयोग करने के लिए उनके खिलाफ मुकदमा चलना चाहिए और यह 45 करोड़ रुपए की राशि उनसे वसूल की जानी चाहिए।।