CBI की चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम होने पर बीजेपी नेता आदेश गुप्ता ने केजरीवाल पर कसा तंज

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (25/04/2023): दिल्ली शराब नीति कथित घोटाला मामला में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आज मंगलवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इसे लेकर दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल खुद ही ईमानदारी के सर्टिफिकेट दिया करते थे और कहते थे कि चार्जशीट में सिसोदिया का नाम ही नहीं है। अब वो क्या कहेंगे।

आदेश गुप्ता ने ट्वीट में लिखा है, “CBI ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ दर्ज की चार्जशीट! जो अरविंद केजरीवाल खुद ही ईमानदारी के सर्टिफिकेट दिया करते थे, कहते थे कि चार्जशीट में सिसोदिया का नाम ही नहीं है। वो अब क्या कहेंगे.. घोटालेबाजों की जगह जेल में है केजरीवाल!”

बता दें कि इससे पहले किसी भी चार्जशीट में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम नहीं था। ये पहली बार है जब सीबीआई की चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम आरोपी के तौर पर शामिल किया है।।