CBI ने मनीष सिसोदिया और तीन अन्य के खिलाफ चार्जशीट दायर किया, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (25/04/2023): दिल्ली शराब नीति कथित घोटाला मामला में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज मंगलवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है। इसके अलावा सीबीआई ने तीन अन्य के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल किया है, जिसमें हैदराबाद के सीए बुच्ची बाबू गोरंटला, अर्जुन पांडे और अमनदीप सिंह ढल्ल का नाम शामिल हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने चार्जशीट के संज्ञान के बिंदुओं पर बहस के लिए 12 मई की तारीख तय की है।

सीबीआई ने आईपीसी की धारा 120बी, 201 और 420 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 7ए, 8 और 13 के तहत चार्जशीट दायर किया है। सीबीआई द्वारा इस मामले में दायर की गई यह दूसरी चार्जशीट है।

बता दें कि आबकारी नीति मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को सीबीआई ने 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।