टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (25/04/2023): दिल्ली की महिला एवं बाल विकास मंत्री आतिशी मार्लोना ने कल यानी सोमवार को अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन में आंगनवाड़ी सेंटर को सशक्त बनाने के लिए समीक्षा बैठक की। इस बात की जानकारी आम आदमी पार्टी ने सोमवार को ट्वीट करके दिया है।
आम आदमी पार्टी ने बताया कि दिल्ली सरकार आँगनवाड़ी केंद्रों को लर्निंग किट प्रदान करेगी। ग्रुप एक्टिविटीज में पेरेंट्स को शामिल करेंगे। साथ ही बताया कि दिल्ली सरकार आंगनवाड़ी वर्कर्स और सुपरवाइजर को मास्टर ट्रेनर से प्रशिक्षण करवाया जाएगा।
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने ट्वीट में लिखा है, “WCD मंत्री आतिशी मार्लोना ने अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन में आंगनवाड़ी सेंटर को सशक्त बनाने को लेकर समीक्षा बैठक की। आँगनवाड़ी केंद्रों को लर्निंग किट मिलेगी। ग्रुप एक्टिविटीज में पेरेंट्स को शामिल करेंगे। आंगनवाड़ी वर्कर्स व सुपरवाइजर को मास्टर ट्रेनर से मिलेगा प्रशिक्षण।”