GST से केवल अमीरों को फायदा होता है, कांग्रेस की सरकार बनी तो बदलेंगे जीएसटी: राहुल गांधी

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (24/04/2023): कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस जोरों से चुनाव प्रचार में लगी हुई है। इसी कड़ी में आज सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी बेलगावी के रामदुर्ग में गन्ना किसानों के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने जीएसटी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला किया है।

उन्होंने कहा कि “GST देश के अमीर लोगों की मदद करने के लिए लगाया गया है। इतनी जटिल कर संरचना है कि आधे लोगों को समझ नहीं आता कि वे कब और कैसे भरें। बड़े उद्योगों पर अकाउंटेंट होतें लेकिन छोटे व्यापारियों के पास नहीं होते जिसकी वजह से वे कर भर नहीं पाते और वे बंद हो जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर हमारी सरकार दिल्ली में आती है तो हम GST बदलेंगे। एक टैक्स होगा और कम-से-कम होगा। GST में जो 5 स्लैब हैं उसको हम बदलेंगे।”

राहुल गांधी ने कहा कि “आजकल फोकस सिर्फ 2-3 अरबपतियों पर है, लेकिन किसानों, मजदूरों और छोटे वेंडरों पर होना चाहिए। अरबपतियों को बैंक से लोन आसानी से मिल जाता है और अगर कुछ हो जाता है, तो आसानी से माफ हो जाता है, लेकिन किसानों का कर्ज कभी माफ नहीं होता।”

बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को चुनाव होने वाला है और 13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे।