टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (23/04/2023): दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आज रविवार को महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में FIR दर्ज न होने पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। महिला पहलवानों ने दिल्ली महिला आयोग से शिकायत की है कि उन्होंने दो दिन पहले दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत दी है, लेकिन अभी तक उनकी FIR दर्ज नहीं की गई है। अब इस पर दिल्ली पुलिस की प्रतिक्रिया सामने आई है।
दिल्ली पुलिस ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने जवाब देते हुए कहा कि अब तक सात शिकायतें मिली हैं, कुछ दिल्ली से और कुछ बाहर दिल्ली के बाहर से है। सभी शिकायतों की जांच की जा रही है। पुख्ता सबूत सामने आने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
स्वाति मालीवाल ने नोटिस को ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा कि “देश की कई महिला रेसलर्स ने दो दिन पहले कैनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में WFI अध्यक्ष के ख़िलाफ़ यौन शोषण की शिकायत दी थी। एक शिकायतकर्ता नाबालिग भी है। अब तक दिल्ली पुलिस ने मामले में FIR दर्ज नहीं की, जो क़ानून के ख़िलाफ़ है। पुलिस को नोटिस दिया है, 48 घंटे में DCW को जवाब दे।”