जम्मू कश्मीर की सीरत नाज की पीएम से अपील के बाद स्कूल बनना शुरू

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (20/04/2023): जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले की एक छोटी सी बच्ची सीरत नाज़ की पुकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुन ली है। दरअसल कुछ दिन पहले सीरत नाज़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिसमें वह स्कूल की हालत को दिखाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की थी कि आप सबकी बात सुनते हो, मेरी भी बात सुन लो। प्लीज मोदी जी मेरे स्कूल को अच्छा बनवा दो।सीरत नाज की इस अपील के बाद स्कूल को बनाने का काम शुरू हो गया है।

वहीं अब सोशल मीडिया पर सीरत नाज़ का एक ओर वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करती हुई दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि अस्सलाम वालेकुम मोदी सर, कैसे हो आप ठीक हो? मैं सीरत नाज़ हूं। मैं जो वीडियो भेजी थी आपके पास और आपने हमारे स्कूल का काम शुरू करवा दिया। हमारा स्कूल भी नया बनवा रहे हो। मैं आपको थैंक यू कहना चाहूंगी थैंक यू मोदी सर। जब हमारे डैक्स आ जाएंगे और हमारे बिल्डिंग बनकर तैयार हो जाएंगे तो मैं आपको बड़ा वाला थैंक्स कहूंगी। थैंक यू मोदी सर। लव यू।

आपको बता दें कि इससे पहले वायरल वीडियो में स्कूल की हालत को दिखाते हुए सीरत नाज़ ने पीएम मोदी से रिक्वेस्ट की थी कि आप अच्छा सा स्कूल बनवा दीजिए। हमें नीचे बैठना पड़ता है और हमारी यूनिफार्म गंदी हो जाती है। फिर हमें मम्मा मारती है। हमारे पास बेंच नहीं है।