एमसीडी लोगों के दरवाजे पर मुफ्त में छोटे पौधे, गमले उपलब्ध कराने वाला पायलट प्रोजेक्ट शुरू करेगी

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (19/04/2023): वन विभाग और दिल्ली नगर निगम जल्द ही लोगों के दरवाजे पर मुफ्त में छोटे पौधे, गमले उपलब्ध कराने वाला पायलट प्रोजेक्ट शुरू करेगी। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के हवाले से दिया है।

दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि वन विभाग, एमसीडी जल्द ही लोगों के दरवाजे पर मुफ्त में छोटे पौधे, गमले उपलब्ध कराने वाला पायलट प्रोजेक्ट शुरू करेगा। साथ ही गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली सरकार लगाए गए पेड़ों की सर्वाइवल रेट में सुधार के लिए टीम का गठन करेगी।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि धूल प्रदूषण पर अंकुश लगाने के प्रयासों से पड़ोसी राज्यों के एनसीआर क्षेत्रों में सुधार हुआ है। लेकिन और अधिक करने की जरूरत है।