टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (19/04/2023): दिल्ली के जल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को संगम विहार के अंबेडकर नगर, देवली की 11 अनधिकृत कॉलोनियां में सीवर लाइन बिछाने की परियोजना को मंजूरी दी है। इस बात की आम आदमी पार्टी ने ट्वीट करके दिया है।
जल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अंबेडकर नगर और देवली विधानसभा क्षेत्र की अनधिकृत कॉलोनियों में 25.5 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन बिछाई जाएगी। इससे 3 लाख लोगों को सीवर की समस्या से राहत मिलेगी। उन्होंने आगे बताया कि अंबेडकर नगर और देवली विधानसभा की कॉलोनियों को सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा, ताकि ट्रीटेड पानी यमुना में बह सके।
जल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 2025 तक यमुना को प्राथमिकता के आधार पर साफ करना केजरीवाल सरकार का मुख्य मकसद है।।