टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (19/04/2023): अयोध्या के रामलला के मंदिर का जलाभिषेक किया जाएगा। इस जलाभिषेक के लिए 155 देशों समेत 7 महाद्वीपों की नदियों और समुद्रों के जल को भारत लाया गया है। इस पवित्र जल को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर पर रखा गया है। पवित्र जल को एक लोटे में रखा गया है और उसे पीले रंग के कपड़े से पैक किया गया है, जिस पर राम-राम लिखा है। वहीं लोटे पर अलग-अलग देशों के नाम लिखा है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “155 देशों से पावन जल लाया गया है, ये बहुत ही ऐतिहासिक है। मैं विजय जोली और उनके सहयोगियों को इस कार्य के लिए बहुत धन्यवाद देता हूं, उनका अभिनंदन करता हूं।”
बता दें कि रमलला के मंदिर में 23 अप्रैल को जलाभिषेक किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे।