टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (19/04/2023): केजरीवाल सरकार राजधानी की हर गली-सड़क से अंधेरा मुक्त करेगी। मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना के तहत दिल्ली में 70,000 और स्ट्रीट लाइट्स लगाएगी। इसे लेकर शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कल यानी मंगलवार को बैठक की। इस बात की जानकारी आम आदमी पार्टी ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करके दिया है।
इस बैठक में शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अर्बन डेवलपमेंट विभाग को हर विधानसभा में 1-1 हजार अतिरिक्त स्ट्रीट लाइट्स लगाने की योजना को मंजूरी दी है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में 2.1 लाख स्ट्रीट लाइटें लगाने का लक्ष्य रखा था। अंधेरे स्थलों को चिह्नित कर 70 हजार अतिरिक्त स्ट्रीट लाइट्स लगाने का फैसला लिया है।
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने और महिलाओं के खिलाफ अपराध कम करने के लिए यह एक प्रभावी कदम होगा।।