राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में 430 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी

Covid Test

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (18/04/2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली में 30 मार्च को सक्रिय मामलों की संख्या 932 था जो 17 अप्रैल तक बढ़कर 4,976 हो गया है। दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या में लगभग तीन सप्ताह में 430 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने दी है।

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, “30 मार्च को 932 मामलों से 17 अप्रैल को 4,976 तक, दिल्ली में सक्रिय COVID-19 मामलों ने लगभग तीन सप्ताह में 430 प्रतिशत से अधिक की छलांग दर्ज की है।”

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, सोमवार को कोरोना के 1017 नए मामले सामने आए हैं और 4 लोगों की मौत हुई है। वहीं सकारात्मकता दर 32.25 प्रतिशत हो गई है‌।।