चार धाम यात्रा की सभी तैयारी पूरी : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (18/04/2023): चार धाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं तैयारियों को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा की सभी तैयारी हो गई है।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “चार धाम यात्रा की सभी तैयारी हो गई है, अंतिम दिन तक हम लगातार इस प्रयास में हैं कि सारी व्यवस्थाएं अच्छी हो। शुरुआती दिनों में लग रहा था कि पिछले साल कि तुलना में कम श्रद्धालू आएंगे लेकिन रजिस्ट्रेशन में अब तक 13 लाख का आंकड़ा पूरा हो गया है।

बता दें कि 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। उसके बाद 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने वाला है और 27 को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।