पेंशन संवैधानिक सम्मेलन का आयोजन

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (16/04/2023): नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम दिल्ली के तत्वाधान में आज स्वामी दयानंद हॉस्पिटल में पेंशन संवैधानिक सम्मेलन में दिल्ली की पचास से अधिक यूनियनो के लीडरों ने प्रतिभाग कर मंच से ऐलान किया कि पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन दिल्ली के 8 जुलाई के जंतर मंतर पर प्रदर्शन में कंधे से कंधा मिलाकर प्रतिभाग करेंगे। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम दिल्ली के मुखिया डा मंजीत सिंह पटेल ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली का आंदोलन केवल कर्मचारियों के लिए नहीं है बल्कि भारत की आने वाली पीढ़ियों के लिए भी है और यह लड़ाई मुख्य रूप से निजीकरण और निगमीकरण के खिलाफ एक अभियान है। क्योंकि निजीकरण और निगमीकरण राष्ट्रीय उपक्रमों और रोजगार के प्रति सरकार की जिम्मेदारी और जवाबदेही को खत्म करता है जो एक लोक कल्याणकारी राज्य के खिलाफ है। इसलिए पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन में सभी विभागों की यूनियनों और कर्मचारियों का एनएमओपीएस के साथ आना जरूरी है। कार्यक्रम में दो सौ से अधिक कर्मचारी शामिल हुए जिनमें हिंदूराव हॉस्पिटल, दिल्ली नगर निगम शिक्षक संघ, राष्ट्रीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल यूनियन, दिल्ली नर्सेज फेडरेशन, आल स्टाफ एसोसिएशन, सेंट्रल गवर्नमेंट एंप्लॉयज एसोसिएशन, सीएजी एसोसिएशन, केंद्रीय विद्यालय प्रगतिशील शिक्षक संघ, दिल्ली पैरामेडिकल एसोसिएशन, दिल्ली विश्वविद्यालय टीचर्स कांग्रेस (इंटक), एसएनयू सफदरजंग, FANPSR (रेलवे) से मनीष, दिल्ली लोकतांत्रिक अध्यापक मंच, अखिल भारतीय मजदूर संघ आदि प्रमुख थे। कार्यक्रम का संचालन दिल्ली एनएमओपीएस के महासचिव आक़िल अख्तर जी और संयोजक सुधीर रूप जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का एजेंडा पेश करते हुए जहां आकिल अख्तर ने सभी पदाधिकारियों से NMOPS दिल्ली से इस मुहिम में जुड़ने की अपील की, वहीं सुधीर रूप जी ने दिल्ली एनएमओपीएस के अब तक के कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया और आगामी 01 जून को दिल्ली के सभी सांसदों के घर जाकर घंटी बजाओ अभियान के द्वारा ज्ञापन दिया जाएगा और 08 जुलाई को जंतर मंतर पर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।