विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र पर एलजी ने उठाया सवाल, कहा- उचित प्रक्रिया के बिना की गई सिफारिश

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (16/04/2023): दिल्ली विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र 17 अप्रैल को बुलाया गया है। इस पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली के केजरीवाल सरकार पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि एक दिवसीय सत्र बुलाने की कैबिनेट की सिफारिश उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना की गई है।

इस मामले को लेकर उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से बयान जारी किया गया है। उपराज्यपाल कार्यालय ने अपने बयान में कहा कि “दिल्ली कैबिनेट ने बिना किसी विधायी कार्य के दिल्ली विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र की सिफारिश की है। एक दिवसीय सत्र बुलाने की कैबिनेट की सिफारिश उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना की गई है।

उपराज्यपाल कार्यालय ने आगे कहा कि “एलजी ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा का एक दिवसीय सत्र आयोजित करने में दिल्ली सरकार की ओर से गंभीर प्रक्रियागत चूकों को चिन्हित किया है।”