अरविंद केजरीवाल की पेशी को लेकर CBI मुख्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की होगी तैनाती

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (15/04/2023): दिल्ली के आबकारी नीति मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा 16 अप्रैल को बुलाए गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस अर्धसैनिक बलों सहित 1,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को सीबीआई मुख्यालय के बाहर तैनात करेगी। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से दिया है।

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, “आबकारी नीति मामले में एजेंसी द्वारा 16 अप्रैल को बुलाए गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीबीआई मुख्यालय के बाहर अर्धसैनिक बलों सहित 1,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात करेगी दिल्ली पुलिस।”

आपको बता दें कि कल यानी शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने आबकारी नीति मामले में समन जारी किया था।