टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (15/04/2023): दिल्ली पुलिस की साइबर टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। दिल्ली पुलिस की साइबर टीम ने विभिन्न कंपनियों और बहुराष्ट्रीय कंपनियों (MNC) में नौकरी दिलाने के बहाने लोगों को ठगने वाले एक अवैध भर्ती गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में 4 आरोपियों को पकड़ा गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों को 3 अप्रैल को लक्ष्मी नगर इलाके से पकड़ा गया है। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ पीएस साइबर ईस्ट में आईपीसी की धारा 419/ 420/ 120-बी/34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस बात की जानकारी दिल्ली पुलिस ने आज यानी शनिवार को दिया है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने बताया कि “दिल्ली पुलिस की साइबर टीम ने विभिन्न कंपनियों/एमएनसी में नौकरी दिलाने के बहाने लोगों को ठगने वाले एक अवैध भर्ती गिरोह का पर्दाफाश किया और 13 अप्रैल को लक्ष्मी नगर इलाके से चार आरोपियों को पकड़ा है। पीएस साइबर ईस्ट में आईपीसी की धारा 419/ 420/ 120 -बी/34 के तहत मामला दर्ज किया है।”