टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (15/04/2023): दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली की आबकारी नीति मामले में रविवार (16 अप्रैल) को पुछताछ के लिए बुलाया है। इस पर अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि कल, उन्होंने (सीबीआई) मुझे बुलाया है और मैं निश्चित रूप से जाऊंगा। साथ ही उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी, अगर अरविंद केजरीवाल चोर और भ्रष्टाचारी हैं तो इस दुनिया में कोई भी ईमानदार नहीं है।
उन्होंने गिरफ्तारी के सवाल के जवाब देते हुए कहा कि मैं कल से देख रहा हूं कि भारतीय जनता पार्टी वाले प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कह रहे हैं कि केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे। अगर बीजेपी ने सीबीआई को ऑर्डर दे दिए हैं कि गिरफ्तार करना है तो फिर सीबीआई उसको नकार कैसे सकती हैं। बीजेपी के ऑर्डर तो वो मानेंगे।
आपको बता दें शुक्रवार को सीबीआई ने आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया है।