CBI ने पूछताछ के लिए केजरीवाल को भेजा समन, भाजपा सांसद ने साधा निशाना

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (14/04/2023): दिल्ली के आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “हर एक भ्रष्टाचारी का अंत ज़रूर होगा! दिल्ली सरकार में हुए हजारों करोड़ के शराब घोटाले में CBI ने नई शराब नीति के असली मास्टर माइंड अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए समन भेजना साफ दिखाता है कि दिल्ली को अपने भ्रष्टाचार के लिए शराब का गढ़ बनाने वाला एक दिन जेल की सलाखों में होगा।”

आपको बता दें कि दिल्ली के आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए CBI ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 16 अप्रैल यानी रविवार सुबह 11 बजे बुलाया है।