टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (13 अप्रैल 2023): उत्तर प्रदेश के झांसी में उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने अतीक अहमद के बेटे असद और गुलाम को एनकाउंटर कर मार गिराया है। अतीक के बेटे के एनकाउंटर के बाद सूबे में सियासत गरमा गई है।
असद के एनकाउंटर के मामले पर ट्वीट करते हुए सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने कहा कि ” झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आजके व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है।”
वहीं इस मामले पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि “प्रयागराज के अतीक अहमद के बेटे व एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेकों प्रकार की चर्चायें गर्म हैं। लोगों को लगता है कि विकास दुबे काण्ड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है। अतः घटना के पूरे तथ्य व सच्चाई जनता के सामने आ सके इसके लिए उच्च-स्तरीय जाँच जरूरी।”
विपक्षी पार्टियों के तमाम सवालिया निशान के बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर STF को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि “यूपी STF को बधाई देता हूँ, श्री उमेश पाल एडवोकेट और पुलिस के जवानों के हत्यारों को यही हश्र होना था!”