टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (12/04/2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड की स्थिति तेजी से बढ़ रहा है। इस पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने बताया कि कोरोना की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि सरकार अलर्ट है और हमें जो कदम उठाने पड़ेंगे वो हम उठाएंगे।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि “हमने कल दिल्ली की अस्पताल में दूसरी बार सभी तैयारियों का जायजा लिया। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। करीब 18% प्रतिशत बेड उपलब्ध हैं, कोविड की लहर पूरी दुनिया में चल रही है तो मेरा दिल्ली वालों से यही निवेदन है कि अगर आपको कोई भी लक्षण हैं और आपको बाहर जाना है तो आप मास्क जरूर पहनें। सरकार अलर्ट है हमें जो कदम उठाने पड़ेंगे वो हम उठाएंगे।”
आपको बता दें कि दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 980 नए मामले सामने आए थे। जबकि दो लोगों की मृत्यु हुआ था। वहीं पॉजिटिविटी दर 25.98% था और 440 लोग कोरोना से रिकवर हुए थे।