इस साल देशभर में होंगे सामान्य बारिश, IMD ने मौसम को लेकर क्या कहा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (11/04/2023): देश में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार को नया अपडेट जारी किया है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार इस साल पूरे भारत में समान्य बारिश होने की संभावना जताई गई है।

इस मामले में जानकारी देते हुए IMD DGM डॉ मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि “जून-सितंबर के बीच पूरे भारत में सामान्य बारिश होने की संभावना है। सामान्यत: पूरे भारत में इस बीच औसतन 87 सेमी बारिश होती है लेकिन इस साल 83.5 सेमी होने का पूर्वानुमान है।”

उन्होंने आगे कहा कि “ओडिशा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और पूर्वी उत्तर प्रदेश में तापमान बढ़ेगा और कुछ इलाकों में हीट वेव आ सकती है। दक्षीण, पूर्वी मध्य और उत्तर-पूर्व भारत में बारिश सामान्य से सामान्य से ऊपर और पश्चिम और पश्चिम मध्य भारत में बारिश सामान्य से सामान्य के नीचे रहने का पूर्वानुमान है।”