टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (09/04/2023): दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आज यानी रविवार को किराड़ी विधान सभा में बस डिपो की आधारशिला रखी। इस मौके पर किराड़ी से आम आदमी पार्टी के विधायक ऋतुराज झा और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता भी मौजूद रहे। इस बात की जानकारी कैलाश गहलोत ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करके दी है।
कैलाश गहलोत ने दिल्ली वासियों को बधाई देते हुए बताया कि किराड़ी में 160 करोड़ रुपए की लागत से 140 बसों की क्षमता वाला आधुनिक ई-बस डिपो बनाया जा रहा है जो दिसंबर 2023 तक बनकर तैयार हो जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हम दिल्ली में विश्वस्तरीय परिवहन इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए कटिबद्ध है।
उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “बधाई दिल्ली! ₹160 Cr.की लागत से किराड़ी विधान सभा में Dec’23 तक 140 बसों की क्षमता वाला आधुनिक ई-बस डिपो बन कर तैयार हो जाएगाl आज मैंने इसकी आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हम दिल्ली में विश्वस्तरीय परिवहन इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए कटिबद्ध हैं।”