दिल्ली के वकीलों को सीएम केजरीवाल ने दिया हरसंभव मदद का भरोसा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (09/04/2023): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल यानी शनिवार को ज़िला अदालतों की बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इस बात की जानकारी अरविंद केजरीवाल ने कल यानी शनिवार को ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करके दी है।

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल वकीलों पर हो रहे हमले को लेकर चिंतित हैं और प्रतिनिधिमंडल ने ‘एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट’ की माँग की है। इस पर अरविंद केजरीवाल ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिया है कि दिल्ली सरकार के अधिकार क्षेत्र में हम सभी वकील साथियों की हर संभव मदद करेंगे।

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा है, “आज ज़िला अदालतों की बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल से मिला। हाल की एक घटना से दिल्ली में वकील साथी अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं और एक ‘एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट’ की माँग कर रहे हैं। मेरा वादा है- दिल्ली सरकार के अधिकार क्षेत्र में हम सभी वकील साथियों की हर संभव मदद करेंगे।”