आम आदमी को मंहगाई से राहत, IGL ने CNG के दाम घटाए

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (09/04/2023): इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने सीएनजी के दाम में बड़ी कटौती करते हुए आम जनता को मंहगाई से राहत दिया है। वहीं अब अडानी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) के बाद आईजीएल ने भी CNG के दाम घटाए है। आईजीएल ने दिल्ली में CNG के दाम 6 रुपये प्रति किलोग्राम घटाकर 73.59 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया है, जिससे लाखों वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी। CNG की संशोधित कीमत आज यानी 9 अप्रैल से लागू कर दी गई हैं।

इसी के साथ राजधानी दिल्ली में अब CNG के दाम 73.59 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में CNG के दाम 77.20 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है और गुरुग्राम में CNG के दाम 82.62 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।

आपको बता दें कि अडानी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) ने कल यानी शनिवार को सीएनजी की कीमत में 8.13 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत में 5.06 रुपये प्रति SCM तक की कटौती किया था।