टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (08/04/2023): कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। नेताओं के पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है। पार्टी के कई दिग्गज नेता पूर्व में ही कांग्रेस पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गये इसी कड़ी में आज कांग्रेस के पूर्व नेता और भारत के पहले भारतीय गवर्नर-जनरल सी. राजगोपालाचारी के प्रपौत्र सी. आर. केसावन भाजपा में शामिल हो गए।
भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने सी.आर.केसावन को पार्टी में शामिल करवाया। इस दौरान जनरल वीके सिंह ने कहा कि सी.आर.केसावन के पार्टी में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।
कांग्रेस के पूर्व नेता केसावन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पीएम मोदी की जन-केंद्रित नीतियां, भ्रष्टाचार-मुक्त शासन और सुधार-आधारित समावेशी विकास एजेंडा ने भारत को एक नाजुक अर्थव्यवस्था से दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में बदल दिया है।।